एसपी की स्पेशल टीम व सोहागपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
शहडोल।पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबारी एवं नशा तस्करों के खिलाफ जिले भर में मुहिम चलाई जा रही है। नशे के कारोबार करने वाले चाहे वह कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जा रहा है। इसी कड़ी में सोहागपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने फिर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है ।पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम एवं सोहागपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथ पार्षद पुत्र भागने में सफल रहा ।जिसकी तलाश की जा रही है । जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पटेल नगर शहडोल निवासी पंकज मिश्रा अपने साथी राहुल जायसवाल के साथ नशीली सिरप की खेप लेकर तस्करी करने जा रहा है ।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की ।जहा पंकज को तो पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसका साथी पार्षद पुत्र राहुल जैसवाल भागने में सफल रहा ।जिसकी तलाश की जा रही है ।पकड़े गए आरोपी पंकज के पास से दर्जनों शीशी नशीला कफ सिरप बरामद किया गया है। फरार आरोपी राहुल जायसवाल कांग्रेस पार्षद घनश्याम जायसवाल वार्ड नंबर 4 एवं नया 5 का पुत्र है ।
Advertisements
Advertisements