शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशीली दवाईयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य तथा एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये बुधवार को आरोपी मोहम्मद शरीफ उम्र 40 साल निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी को 65 नग नाइट्राकेयर, 10 टैबलेट्स तथा एक मोबाइल फोन, नगदी रुपये 210, लोहे का एक चाकू के साथ धारा 8, 21, 22 एन डी पी एस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम ,25 बी आर्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह गुरुवार को विद्यालाल यादव उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 16 धनपुरी को 21 शीशी आनरेक्स कफ सिरप तथा 530 गोलिया नाइट्राकेयर -10 टैबलेट्स के साथ धारा 8, 21, 22 एन डी पी एस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी उप निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि गुलाम हुसैन, सउनि विनोद तिवारी, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, गिर्राज कंसाना, शम्भू सिंह, राजेश शौर्य, महिला आरक्षक सुश्री अमीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements