शहडोल/सोनू खान। पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जुगवारी तरफ से एक सिलवर कत्थे रंग की मोटर सायकिल कमांक एमपी 18 एमजी 5599 से दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सीरफ बिकी करने हेतु लेकर आ रहे हैं। जिस पर थाना कोतवाली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर विचारपुर तिराहा पर नाकाबंदी किया गया जहां 02 आरोपी मोटर सायकिल में जुगवारी तरफ से आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ करने पर एक आरोपी ने अपना नाम मो0 जफर उर्फराजा पिता मो0 अफजल उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क 19 नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी शहडोल एवं दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम आशिफ खान पिता राफे खान उम्र 25 वर्ष निवासी जानू कॉम्प्लेक्स के पास वार्ड नं 19 नरगड़ा मोहल्ला धनपुरी शहडोल का होना बताया दोनो आरोपियों की तलाशी लेने पर कब्जे से 240 नग ऑनरेक्स कफ सीरप एवं मोटर सायकिल कमांक एमपी 18 एमजी 5599 बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि ये नशीली दवाइया आरोपी जिआउल हक के पास से लेकर आ रहे हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा जिआउल हक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम जुगवारी के घर दबिश देकर कब्जे से 480 नग ऑनरेक्स कफ सीरप बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि जियाउल हक से पूछताछ करने पर बताया कि शिवा सिंह बघेल निवासी घरौला मोहल्ला द्वारा लाकर बिक्री करने हेतु नशीली दवाइयां दी गयी। जिस पर उक्त चारो आरापियों के विरूद्ध म0प्र0 ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया शिवा सिंह बघेल की तलाश की गयी जो फरार हो गया। जिसकी दस्तयाबी नही हो पायी तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि0 विजय सिंह बघेल, सउनि0 राकेश बागरी, कामता प्रसाद पयासी, रामनारायण पाण्डेय, प्रआर0 अरविन्द पयासी, विपिन बागरी, सुनील शर्मा, आर0 मायाराम, हीरालाल एवं हरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements