नशीली कफ सिरप के साथ 2 युवक गिरफ्तार

शहडोल। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को नशीले सिरफ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक हरे रंग के ट्रॉली बैग में काफी मात्रा में नशीले कफ सिरप लिये घी बाड़ा शहडोल में किसी ग्राहक के इन्तजार में खड़े हैं और सिल्वर कलर की पल्सर मोटर साईकल भी लिये हैं। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन एवं उप.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि पल्सर मोटर साईकल क्रमाक एम पी 04 क्यू जे 9554 पर दो व्यक्ति एक हरे रंग के ट्रॉली बैग में 192 नग नशीले कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद कलीम उम्र 22 वर्ष, अनिल सेन उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी वार्ड न. 12 कॉलोनी नम्बर 05 थाना नौरोजाबाद, जिला उमरिया के कब्जे से कुल मशरूका करीब 124000 रूपये उक्त दोनो
आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मुकेश वैश्य के निर्देशन में उप.पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में और निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में सउनि राकेश बागरी, सउनि रामनारायण पाण्डेय, सउनि अमित दीक्षित, आर. अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह, आकाश सिंह, मायाराम, आर. चालक हरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *