नशीली एवं प्रतिबंधित 600 टैबलेट जप्त

सुबह सीएम ने दिए निर्देश, शाम को शहडोल पुलिस ने की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहान ने आज सुबह सुबह सभी अधिकरियो की बैठक लेकर तल्ख लहजे में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर अधिकरियो को निर्देश दिए थे कि शाम होते होते शहड़ोल एसपी के निर्देशन पर जिले की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक लग्जरी कार में नशे की सामग्री लेकर जाते एक युवक को पकड़ा है । जिसके पास नशे जखीरा जप्त कर  कार्यवाही की है।
जिले की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए  थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत  ब्यौहारी स्टेडियम के पास एक सफेद रंग की गाड़ी में नशीली एवं प्रतिबंधित टैबलेट लेकर जा रहे संकर्षण नाम का व्यक्ति को पकड़ा है। जिसकी  तलासी लेने पर वाहन क्रमांक एमपी 17 बी 7120 से नशीली एवं प्रतिबंधित टैबलेट NITZACARE-10 की 600 टैबलेट बरामद हुआ। जिसे जप्त कर आरोपी संकर्षण कोरी के विरूद्ध एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। पकड़ा गया युवक द्वारा क्षेत्र में नशे के कारोबार का पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी ,जिस पर शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन पर ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
आपको बता दे सुबह सुबह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहान अन्य मुद्दों पर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकरियो की एक बैठक ली थी,  उन्होंने एक बार फिर से चर्चा करते हुए ये कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त करना है। कई जगह ड्रग्स के बारे में खबरें आती है और बाकी जगह से भी जानकारी मिलती है। स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी-छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इस अभिशाप से हमारे बच्चों को बचाना है। इसलिए चाहे वो ड्रग्स का हो, चाहे वो अवैध शराब का हो। इनकी जड़ों पर प्रभार करना है। तत्काल कार्रवाई शुरू करनी है। जिसके बाद शाम होते होते शहड़ोल पुलिस ने सीएम के आदेशों का पालन करते हुए नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *