नव आरक्षकों ने ली देशभक्ति और जनसेवा की शपथ  

नव आरक्षकों ने ली देशभक्ति और जनसेवा की शपथ  

एडीजी डीसी सागर के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुआ पीटीएस का दीक्षांत समारोह

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश

उमरिया
जिला मुख्यालय के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मे संचालित 38वें नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2023 मे प्रशिक्षणरत 293 नव-आरक्षकों का दीक्षांत समारोह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ,पीटीएस एसपी प्रतिमा पटेल, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम सहित पुलिस तथा विभिन्न विभागों अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालयीन छात्र-छात्राएं, नव आरक्षकों के अभिभावकगण, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे नवआरक्षकों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ दीक्षांत परेड का प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज के नीचे से गुजरते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। जबकि पुलिस अधीक्षक पीटीएस ने प्रशिक्षु नव आरक्षकों को देश भक्ति और जन सेवा की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रशिक्षण सत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया। दीक्षांत परेड मे नव आरक्षकों के कदम 6वीं बटालियन जबलपुर के बैंड एवं नवोदय विद्यालय उमरिया के बैंड की करतल ध्वनि पर चले। परेड कमांडर कपिल आयाम जिला शहडोल, परेड टूआईसी पुष्पराज पटेल जिला कटनी रहे एवं सत्र के सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षक अंकित सिंह जिला-रीवा रहे। विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद मुख्य अतिथि एडीजी डीसी सागर ने छात्र-छात्राओं, पुलिस विभाग के अमले एवं नव आरक्षकों को यातायात सुरक्षा के संबंध मे समझाइश दी गई। कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *