नवाब की मौत मामले मे 5 पुलिसकर्मी लाईन अटैच
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने एसडीओपी के नेतृत्व मे गठित किया जांच दल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र निवासी युवक की मौत मामले मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने 5 पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है। सांथ ही एसडीओपी पाली के नेतृत्व मे एक जांच दल भी गठित किया है, जो प्रकरण की सूक्ष्मता से पड़ताल करेगा। गौरतलब है कि नौरोजाबाद निवासी नवाब खान का शव संदिग्ध अवस्था मे पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप पाया गया था। बताया गया है कि मृतक ने बीते एक सप्ताह मे अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट पर दो सुसाईड नोट पोस्ट किये थे। जिसमे कुछ पुलिस कर्मियों पर बार-बार प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी श्रीमती नायडू ने उक्त कार्यवाही की है। यह भी जानकारी मिली है कि मृतक नवाब पर नौरोजाबाद थाने मे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हाल ही मे उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी। पुलिस के मुताबिक मृतक की मौत आत्महत्या थी अथवा दुर्घटना। इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।