नवागत कमिश्नर राजीव शर्मा ने पदभार ग्रहण किया

नवागत कमिश्नर राजीव शर्मा ने पदभार ग्रहण किया
उमरिया। शहडोल संभाग के नव नियुक्त कमिश्नर राजीव शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर ने अधिकारियों से विभिन्न प्रभागों के संबंध मे जानकारी ली तथा कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। 2003 बैच, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री शर्मा इसके पूर्व कलेक्टर शाजापुर, सचिव पर्यावरण, सचिव नगरीय प्रशासन, प्रशासक राजधानी परियोजना, आयुक्त विमानन, आयुक्त रेशम, आयुक्त हथ करघा एवं हस्त शिल्प, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश हस्त शिल्प के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। सांथ ही उन्होने जिला पंचायत उमरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप मे भी अपनी सेवायें दी हैं। पदभार ग्रहण अवसर पर अपर आयुक्त शहडोल संभाग अमर सिंह बघेल, उपायुक्त राजस्व बीके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *