जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 9 जुलाई को
उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमान्द्री सिंह की अध्यक्षता मे 9 जुलाई को अपरान्ह 1 बजे से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
नवागत आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण
उमरिया। जिले मे नवागत जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व वे सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय ग्वालियर मे पदस्थ थी। जिला आबकारी अधिकारी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति है। आपका मोबाइल नंबर 7067542504 है।
आपदा प्रबंधन समितियों के माध्यम से की जाए खाद्यान्न वितरण की निगरानी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए है कि उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से जिले में वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न का कैरोसीन एवं नमक और आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पोषण आहार वितरण की निगरानी ग्राम स्तर पर गठित आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम से की जाए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
Merely need to say your article is as amazing. The clarity towards your publish is simply superb and i can suppose you’re educated in this subject matter. Nicely in addition to your authorization enable me to clutch your feed to maintain up-to-date with forthcoming write-up. Many thanks one million and make sure you sustain the rewarding work.
caiwelb 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=4romppiture.CodigodeactivacionAutoCAD2012-HOT
Everything is quite open up with a really clear clarification of the problems. It had been absolutely useful. Your internet site is very beneficial. Quite a few many thanks for sharing!