अस्पताल में 3 मृत शिशुओं का हुआ जन्म
शहडोल /सोनू खान। 26 नवजातों की मौत के मामले में सुर्खियों में रहने वाले कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात शिशु का शव नाली में पड़ा मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। राहत की बात यह रही कि वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने नवजात को कुत्तों का निवाला बनने से बचा लिया। अस्पताल प्रबंधन को मामले की जानकारी लगते ही नवजात का शव सुरक्षित रख मामले के जनाकरी पुलिस को दी। साथ ही यह भी पता लगा रही कि यह शव अस्पताल में जन्मे बच्चो की मौत का है या फिरी किसी ने इसे यहां फेका था। वही जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पता के महिला वार्ड में 3 मृत नवजात जन्मे है। 3 मृत नवजात के जन्म लेने से एक बार फिर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है।आपको बता दे कि बीते माह लगातार 26 बच्चो की मौत का मामला खूब गरमाया था, जिसके बाद शहडोल आए स्वास्थ्य मंत्री ने नवजात बच्चो के मौत के मामले में सीएमएचओ व सिविल सर्जन को हटा दिया था।
Advertisements
Advertisements