नर्स पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर

सास, मामा ससुर व मामी सास के खिलाफ एफआइआर दर्ज
भोपाल। प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यरत नर्स नुपुर चौधरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। नर्स को प‎ति द्वारा गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है आरो‎पियों ने नर्स का प्लाट अपने नाम करवाने के ‎लिए इस कृत्य को अंजाम ‎दिया है। खमरिया पुलिस ने उसकी सास, मामा ससुर व मामी सास के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि घाना खमरिया निवासी राहुल सिंह राजपूत ने घटना की सूचना दी थी। राहुल की बहन नुपुर मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स है। गत दिवस वह अस्पताल में ड्यूटी कर घर पहुंची थी। तभी घर में मौजूद सास नर्बद बाई चौधरी, मामा ससुर हिंद दयाल चौधरी, मामी सास ज्योति चौधरी उसे देखकर गालीगलौज करने लगे। उसने अपशब्द कहने से मना किया तो मामा ससुर एवं मामी सास धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई बडा़ हादसा नहीं करेंगे तब तक ये सुधरेगी नहीं। इतना बोलते हुए मामा ससुर ने उस पर पेट्रोल डाल दिया। मामी सास ने माचिस से आग लगा दी। आग लगने से वह चीखने चिल्लाने लगी। तभी उसके पति अमित ने आग बुझाकर उसे मेडिकल में भर्ती कराया। सास, मामा ससुर व मामी सास ज्योति के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज एक भूखंड को अपने नाम पर रजिस्ट्री कराना चाहते हैं। उसी मामले को लेकर आए दिन उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। ज्योति के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने सास नर्बद बाई चौधरी, हिंद दयाल चौधरी एवं ज्योति चौधरी के विरुद्ध 498ए, 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर, उखरी चौक विजयनगर निवासी सुनील बर्मन की डेढ़ साल की बेटी सुरभि बर्मन की गर्म पानी से झुलसने के कारण मौत हो गई। विजयनगर पुलिस के मुताबिक घटना के समय सुनील बर्मन काम पर चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी और सुरभि थी। पत्नी ने सुरभि को स्नान कराने के लिए कुकर में पानी गर्म किया। तभी अचानक हुए हादसे में सुरभि गर्म पानी की चपेट में आने से झुलस गई। कुकर का पानी सुरभि के ऊपर पलट गया। उसे अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *