नर्मदा में डूबने से 4 युवकों की मौत

नर्मदापुरम मे ढाई घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकाले शव, पोस्ट ऑफिस घाट पर नहाने आए थे 6 दोस्त
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में रविवार को हुए एक दुखद हादसे में 4 युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बुदनी के 6 युवक नहाने के लिए पोस्ट ऑफिस घाट पर आए थे। गहरे पानी में जाने से 4 युवक डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे। युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। ढाई घंटे बाद चारों युवकों को बाहर निकाला गया। फिर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया।
चारों की उम्र 20 साल से कम
मृतकों के नाम प्रवीण राजपूत (19) पुत्र कृष्ण गोपाल, पवीसिंह (18) पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी (18) पुत्र प्रहलाद बैरागी और आर्यन (18) पुत्र चतरुराम ठाकुर है। ये चारों नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। जहां ये हादसा हो गया। इनके साथ गए ऋतिक (18) पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश भारती (18) पुत्र धुरेन्द्र कुमार सुरक्षित हैं।जानकारी के मुताबिक युवक बुदनी में वर्धमान फैक्ट्री के निवासी है। इनके परिजन फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। दोपहर करीब 1 बजे 4 युवक नहाने नर्मदा नदी में उतरे। 2 युवक किनारे पर ही बैठे रहे। गहरे पानी में जाने से चारों युवक डूब गए। सूचना मिलने पर SDM वंदना जाट, कोतवाली थाना TI संतोष सिंह चौहान, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, होम गार्ड कमांडेंट आरकेएस चौहान मौके पर पहुंच गए। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद चारों के शवों को निकाला गया।
8 माह पहले भी हर्बल पार्क पर डूबे थे तीन छात्र
घाट पर डूबने की घटनाएं बार–बार होती रहती हैं। पोस्टऑफिस घाट के पास स्थित हर्बल पार्क घाट पर 8 माह पहले भी 3 छात्र नहाते समय डूब गए थे। जिनमें दो छात्राें की मौत हो गई थी। एक को बचा लिया गया था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *