बांधवभूमि, देवलाल सिंह
करकेली। नववर्ष के अवसर पर डिंडोरी जिले की सीमा स्थित दुर्गम सिद्धपीठ अमोल खोह आश्रम मे विविध धार्मिक आयोजन किये गये। इस अवसर पर संत श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। 1 जनवरी 2023 नये वर्ष के उपलक्ष्य मे हर बार की भांति अखंड मानस, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम हुए। जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद माननीय ज्ञान सिंह कई श्रद्धालुओं सहित सम्मिलित हुए। इस दौरान परंपरागत मेले का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने शंकर भगवान, अन्नपूर्णा माता जी के सांथ ही महाराज जी का दर्शन कर उनसे घर-परिवार के कुशलता की कामना की। कार्यक्रम मे बच्चू महाराज जी ने अपनी अमृत वाणी से भगवत प्रसंगों की चर्चा उपरांत श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए भगवान की पूजा-अर्चना एवं कर्तव्य पालन की सीख दी। आयोजन का समापन विशाल भंडारे के सांथ हुआ। जिसमे उमरिया सहित अन्य जिलों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
नये वर्ष के पहले दिन भक्तों से गुलजार हुआ अमोल आश्रम
Advertisements
Advertisements