उमरिया।नगर पालिका परिषद उमरिया क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास विभाग द्वारा एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शहर के वार्डों व समस्त गली-मोहल्लों में एक मास्क अनेक जिंदगी रथ तैयार कर उमरिया में स्थापित मास्क बैंक के लिए मास्क दान करने हेतु नगरवासियो, अशासकीय संगठनों और व्यापारियों से अपील की गई साथ ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र द्वारा इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि यह अभियान 1अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। कल अभियान की शुरुआत में नगर पालिका की टीम ने लोगो को मास्क प्रदान किया तथा लोगो को मास्क पहनने जागरूक किया।