धनुषधारी सिंह ने की जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष धनुषधारी सिंह ने नगर पालिका द्वारा कर वसूली की नोटिस जारी किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जारी की गई नोटिस की जांच किए जाने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा की उमरिया नगर मे विद्युत बिल का भुगतान हो या राजस्व कर सभी तरह के करो के भुगतान में सदैव अग्रणी रहा है। किंतु हाल ही मे जिस तरह से मनमानी नोटिस भेजी जा रही है उससे नगर वासियों मे भय युक्त वातावरण बन रहा है। श्री सिंह ने कहा वर्ष 1997-98 से लेकर 2021 तक के भुगतान की नोटिस भेजी गई हैं। इन 23 वर्षों में नगर पालिका प्रशासन सोया हुआ था। इतना ही नहीं लोगों के पास कर जमा किए जाने की रसीदें भी हैं जिसके समायोजन का कोई उल्लेख नहीं है। ऐसे भी नागरिकों को भारी राशि कर के रूप मे जमा किए जाने की नोटिस दी गई है । श्री सिंह ने बताया इस बात से पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय को अवगत करा कर जारी की गई सभी नोटिस की जांच कराए जाने का आग्रह करते हुए कहां है कि जांच पूरी होने तक कर वसूली स्थगित रखी जाए। धनुषधारी सिंह ने बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे एवं जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित करते हुए न्यायोचित कार्यवाही किए जाने हेतु ध्यान आकर्षित किया है।
नपा द्वारा जारी नोटिस से जनता मे भय
Advertisements
Advertisements