बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुडगुडी स्थित सिद्ध आश्रम मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का वाचन वृंदावन से पधारी प्रखर प्रवक्ता साध्वी राधिका दीदी जी द्वारा किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजी नन्ही कथावाचक के श्रीमुख से हो रही भगवत कथाओं की चर्चा का श्रवण करने हजारों श्रद्धालु रोजाना मुडग़ुड़ी पहुंच रहे है। नव वर्ष के प्रथम दिवस से प्रारंभ यह धार्मिक आयोजन 7 जनवरी को संपन्न होगा। गौरतलब है कि सिद्ध आश्रम मे विगत 2007 से लगातार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह स्थान बेहद रमणीक है, जिसके एक तरफ पहाड़ और हरे भरे वृक्ष तो दूसरी ओर कल कल करती नदी की निर्मल धारा बहती है। पूरा इलाका नेशनल पार्क बांधवगढ़ से सटा हुआ। बाबा सिद्ध महाराज ऊंचे पहाड़ पर विराजमान है। जहां साधु, संत और पर्यटकों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। विशेष कर नये साल के पहले दिन काफी चहल-पहल देखने को मिलती है। मेले के आयोजन मे सिद्ध कमेटी के लालजी राय, प्रेमलाल तोमर, पुरुषोत्तम चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, कोदू कचेर, फोदानी काछी, रंगलाल कचेर, लता मंगेशकर कोल, हरछठ कोल, ब्रज विशाल प्रजापति का महत्वूपर्ण योगदान है।
नन्ही साध्वी के प्रवचन सुनने उमड़ रहे श्रद्धालु
Advertisements
Advertisements