नदी मे मिले शव की हुई शिनाख्त
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
करकेली। जिले के जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंचनपुर के पास घोरचट नदी मे गत दिवस एक व्यक्ति का शव उतराता पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह नदी मे लाश दिखने की सूचना मिलते ही लोग वहां एकत्रित हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। कुछ देर बाद शव को नदी से बाहर निकाल कर पीएम हेतु रवाना किया गया। थाना प्रभारी नौरोजाबाद श्रीमती अरूणा द्विवेदी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हीरालाल पिता गोपी चौधरी 40 निवासी सकरवार के रूप मे हुई है। जो कि मानसिक रूप विक्षिप्त था। इस मामले मे मर्ग कायम कर घटना के कारणो की जांच की जा रही है।