नदी में नहा रहे छह युवक डूबे, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, तीन को बचाया

संतकबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर स्थित कुआनो नदी में नहाते समय छह युवक डूब गए। इनमें से तीन लोगों को तो एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया, जबकि दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मुश्किल से नदी से इन तीनों युवकों के शव निकले। यह घटना महुली थाना क्षेत्र के साखी पुल के पास की है। सांखी गांव में रहने वाले अयोध्या राय के बेटे 22 वर्षीय चंदन राय और 18 वर्षीय अनुराग उर्फ छोटू अपने ममेरे भाई 19 वर्षीय आकाश राय उर्फ प्रिंस के साथ मंगलवार देर शाम कुआनो नदी में नहाने गए थे। इनके साथ गांव के ही मोनू, शुभम और आकाश राय भी नदी में नहा रहे थे। ये सभी लोग नदी पर बने सांखी पुल के नीचे नहा रहे थे। नहाते-नहाते वे गहराई में चले गए और डूबने लगे।इन लोगों को डूबता देखकर वहां नदी के किनारे मौजूद लोगों के शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच कुछ लोग नदी में इनमें से तीन युवकों मोनू, शुभम और आकाश को नदी से निकाल लिया, लेकिन चंदन, अनुराग और आकाश का कोई पता नहीं चल पाया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से इन तीनों की तलाश करती रही, लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिलने पर तलाशी अभियान रोकना पड़ा। इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद ली, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद इन तीनों के शव बरामद कर लिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *