नदी पुनर्जीवन अभियान को सांसो की दरकार

घोड़छत्र की दिशा में अभी नहीं उठे कोई कदम
उमरिया। उमरिया जिले के अंतिम छोर डिंडोरी जिले की सीमा पर बसे ग्राम ठूठा कुदरी से निकलने वाली घोड़छत्र नदी के पुनर्जीवन की दिशा मे अभी तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया गया है। बारिश के दिनों मे यह नदी पूरी उफान पर रहती है और जिले के 50 से ज्यादा गांव के लोगों को अपने शीतल जल से लाभान्वित करती है। अमरकंटक से निकलने वाली जोहिला नदी की सहायक नदी घोड़छत्र पुनर्जीवन योजना की बाट जोह रही है लेकिन अभी तक यहां इसके लिए कोई कार्य नहीं हुआ है।
धनवाही मे बना डैम
इस नदी के ऊपर ग्राम पंचायत धनवाही मे डब्ल्यूआरडी ने एक बड़ा डैम जरूर बनाया है लेकिन वह डैम भी काफी पुराना हो गया है। इस नदी के कारण डैम मे अच्छा-खासा पानी रूकता है और रबी के सीजन मे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाता है। यदि इस नदी का संरक्षण तरीके से किया जाए तो निश्चित तौर पर यह नदी अन्य ग्रामों को भी काफी लाभ पहुंचा सकती है।
यह है रास्ता
डिंडोरी जिले के रानी दादर और उमरिया जिले के ठूठा कुदरी के बीच से निकलने वाली यह नदी अमोल खोह की पहाडि़यों से नीचे गिरती है। इसके पश्चात यह नदी रहठा, कंचनपुर, घुलघुली, देवरी कला, नौरोजाबाद होते हुए चेचरिया मे जोहिला नदी मे समाहित हो जाती है। जोहिला नदी में जहां घोड़छत्र नदी समाहित होती है वहीं पास ही उचेहरा धाम की मां ज्वाला देवी का मंदिर भी स्थित है। इस नदी मे ही ज्वाला धाम के जवारे भी विसर्जित किए जाते हैं।
हो रहा है उत्खनन
इस नदी से कई जगह पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। घोड़छत्र नदी के पत्थर काफी मजबूत और अच्छे माने जाते हैं। यही कारण है कि आस पास होने वाले निर्माण कार्य में इस नदी से निकाले जाने वाले पत्थर ही इस्तेमाल किए जाते हैं। खास बात यह है कि ज्यादातर स्थानों पर अवैध रूप से पत्थरों का उत्खनन किया जाता है। जिस पर कभी कभार कार्यवाही भी होती है।
कमिश्नर ने दिए निर्देश
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने हाल ही मे नदियों के सुधार के लिए निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने नदियों मे पानी रोकने के लिए भी जिला प्रशासन को कहां है। बांधवभूमि से चर्चा करते हुए कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि नदियों का उत्थान आवश्यक है। क्योंकि नदियां छोटे-छोटे क्षेत्र की बड़ी जीवन रेखाएं हैं। यदि नदियों को सुरक्षित नहीं रखा जाएगा तो जन जीवन प्रभावित हो जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *