उमरार पुर्नजीवन अभियान के 11वें दिन ज्वालामुखी एवं खलेसर घाटों की हुई सफाई
बांधवभूमि, उमरिया
जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई उमरार नदी के पुर्नजीवन की मुहिम मे लोगों की सहभागिता का सिलसिला जारी है। अभियान के 11वें दिन खलेसर घाट मे वार्ड के निवासियों के अलावा रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने श्रमदान किया। जबकि ज्वालामुखी घाट मे कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी के नेतृत्व मे ज्वाला सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने सफाई की। इस दौरान कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने भीमराव अंबेडकर पार्क का भी निरीक्षण किया। गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नियमित साफ -सफाई के संबंध मे निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि नदियों का पुर्नजीवन एवं संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है। उन्होने व्यापारियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनो, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्गो से इस पुनीत कार्य मे सहयोग की अपेक्षा की है।
श्रमदान को उमड़े नागरिक
मंगलवार को तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा ,बाबू लाल भिवानिया, कीर्ति सोनी, ऋषि रिछारिया, संजय तिवारी, पार्षद सविता सोंधिया और ज्वाला सेवा संस्था ने ज्वालसमुखी घाट मे श्रमदान किया। वहीं खलेसर घाट के श्रमदान मे वन परिक्षेत्राधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोदिया, आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमएन स्वामी, संजीव शर्मा, शहरी आजीविका परियोजना के सिटी मैनेजर श्रवण पटेल सहित वार्डवासी, शहीद मंसूरी, कृष्ण कुमार यादव, सरोज दुबे, मुन्नी गुप्ता, पुष्पाजलि दुबे, वंदना विश्कर्मा, पूजा विश्वकर्मा, कुसुम कोरी, संतोष गुप्ता, राशिद शेख, प्राचार्य हंसवाहिनी स्कूल आरपी राय, अशोक अग्रवाल, गजानंद गिरी गोस्वामी, आशीष गुप्ता, सुधीर गुप्ता, अल्लाउदीन एवं महाविद्यालय के एनएसएस ग्रुप के छात्र शामिल हुए। बताया गया है कि 1 मार्च को नेहरू युवा केंद्र की टीम द्वारा श्रमदान किया जाएगा।
नदी को स्वच्छ करने के प्रयास जारी
Advertisements
Advertisements