भू-भाटक देयकों का भुगतान न होने पर की गई कार्यवाही
उमरिया। जिले के नजूल विभाग द्वारा लंबित भू-भाटक का भुगतान नहीं करने पर विद्युत विभाग के कार्यालय को सील कर दिया गया है। उक्त कार्यवाही की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार नजूल श्रीमती कोमल रैकवार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा वर्ष 1954 मे बिजली विभाग के दफ्तर, सब स्टेशन आदि हेतु शासकीय भूमि लीज पर ली गई थी। जिसका भू भाटक करीब 94 लाख रूपये आज तक लंबित है। इस संबंध मे कई बार मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों को सूचित किया गया परंतु उनके द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर उक्त कार्यवाही की गई है।
प्रतीकात्मक कार्यवाही
विद्युत विभाग पर कई वर्षो से भू-भाटक बांकी है, जिसे लेकर लगातार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा था। भुगतान नहीं किये जाने के कारण नजूल ने प्रतीकात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यालय को सील किया है। यदि इसके बावजूद भी लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया तो विभाग की चल-अचल सपत्ति की लिस्टिंग कर नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।
अनुराग सिंह
एसडीएम, बांधवगढ़
मामला रीवा मे लंबित
भू-भाटक का प्रकरण रेवन्यू कोर्ट ग्वालियर की रीवा पीठ मे लंबित है। इसकी जानकारी देने के बावजूद नजूल द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों का चेम्बर सील किया गया है। इस संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
अलीम खान
अधीक्षण अभियंता
विद्युत विभाग, उमरिया
नजूल ने सील किया विद्युत विभाग का कार्यालय
Advertisements
Advertisements