नगर सेवा अभियान से सुदृढ हो रही वार्डो की व्यवस्था
उमरिया। कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद उमरिया प्रशासक संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सीएमओ शशि कपूर गढ़पाले के निर्देशन मे नगर सेवा अभियान के 12वें दिन 9 जून को शहर के बाबा फूल सिंह वार्ड क्रमांक 16 मे झिरिया मोहल्ला क्षेत्र एवं संत कबीर वार्ड क्रमांक 17 की न्यू ज्वाला मुखी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे विशेष सफाई और सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया। उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र के समस्त वार्डो मे साफ -सफाई की जा रही है। जिसका निरीक्षण सतत रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गढ़पाले एवं जलप्रदाय प्रभारी देवल सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अमला विशेष तौर पर वार्डो की नालियों व गली-मोहल्लों की सफाई के सांथ ही प्रकाश तथा पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने मे जुटा हुआ है। सीएमओ द्वारा गठित टीम बिजली के खम्भों का निरीक्षण कर खराब उपकरणों को बदलने व सुधार कार्य मे लगी हुई है। इसके अलावा नई जल प्रदाय योजना के संचालन एवं वर्षा मे जल भराव की स्थिति न बने, का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।