नगर सेवा अभियान मे सहभागी बने नागरिक
सीएमओ ने की नौरोजाबाद वासियों से अपील
नौरोजाबाद। शहर मे चल रहे नगर सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद नौरोजाबाद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर द्वारा गठित स्वच्छता टीम द्वारा लगातार वार्डो का भ्रमण कर अभियान का जायजा लिया जा रहा है। विगत दिवस सीएमओ की उपस्थिति मे नगर पालिका अमले ने वार्ड नंबर 8 एवं 14 मे चल रहे नालियों, मुख्य सड़कों एवं गलियो की साफ.-सफाई, कचरे का उठाव, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं गाजर घास कटाई कार्य का निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री सिंह ने लोगों से अपील की कि अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन मे ही डाल कर रखें। सांथ इसे कचरा वाहन के अलग अलग खंडों मे डालें ताकि नगर को स्वच्छ एवं साफ -सुथरा बनाया जा सके। नगर परिषद ने आम जनो से नगर सेवा अभियान मे सहयोग का आग्रह किया है।