नगर मे विशेष सफाई अभियान जारी
नालियों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानो से हटवाई जा रही गंदगी,
उमरिया। जिले के कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद उमरिया के प्रशासक संजीव श्रीवास्तव की विशेष पहल पर नगर पालिका परिषद उमरिया के सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले के मार्गदर्शन एवं स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे के निर्देश मे शहरी क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर सफाई अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानो एवं नालियों की नियमित सफाई, कचरे का प्रबंधन के सांथ ही लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं। बताया गया है कि मुख्य बाजार की सड़कों को साफ रखने के लिये नगर पालिका द्वारा विशेष दल गठित किया गया है। दल के कर्मचारी प्रात: एवं रात्रिकालीन सफाई मे जुटे हुए हैं। स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे ने बताया कि इन दिनो से नगर के बाहरी वार्डो मे भी विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है।
सार्वजविक स्थानो पर न करें गंदगी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले ने बताया कि शहर को साफ, सुथरा और सुंदर बनाने के लिये नागरिकों का सहयोग जरूरी है परंतु देखा जा रहा है कि कई लोग दुकानो और घरों से निकला कचरा सड़कों और नालियों मे फेंक देते हैं। ऐसे लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।
वार्डो मे अलाव की व्यवस्था
स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे ने बताया इन दिनो पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नगर पालिका द्वारा गांधी चौक, बस स्टेण्ड, स्टेशन चौराहा, घंघरी नाका आदि कई स्थानो पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
नगर मे विशेष सफाई अभियान जारी
Advertisements
Advertisements