नगर मे रोपे गये औषधीय पौधे
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता।
बिरसिंहपुर पाली। शासन के निर्देशानुसार अंकुर अभियान के तहत सोमवार को नगर पालिका पाली द्वारा स्थानीय ट्रेंचिंग ग्राउंड मे वायु को शुद्ध करने वाले मेडिशिनल पौधों का रोपण किया गया। यह कार्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल की निगरानी एवं मार्गदर्शन में हुआ। इसके अलावा वार्ड नंबर 2 स्थित मुक्तिधाम में भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी, नगर पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान, पार्षद कालिका सिंह, श्रीमती पार्वती बैगा एवं समाजसेवी राजेश पटेल सहित नगर पालिका समस्त स्टाफ , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जीके बैगा एवं उनका अमला मौजूद था।
प्रतिबंधित पालीथीन बेंचने वालों पर ठोका जुर्माना
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे पॉलीथीन के उपयोग एवं खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने के मकसद से अभियान जारी है। इसके तहत की गई छापेमारी मे 11 दुकानो से 27.2 किलो पॉलीथीन जब्त की गई है। सांथ ही संबंधित दुकानदारों से 8 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। इस कार्यवाही मे सीएमओ श्रीमती आभा त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा संयुक्त टीम के सदस्य उपस्थित थे।