बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बारिश का दौर शुरू होते ही किसानो ने खेतों का रूख कर दिया है। कई स्थानो पर खरीफ फसल की तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनो के लिये किसान खाद-बीज की खरीददारी कर रहे हैं। इसे देखते हुए नगर एवं आसपास के क्षेत्रों मे धान का घटिया बीज एवं महंगे दामों मे यूरिया, डीएपी खाद बेचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जाता है कि मानपुर और आसपास के गावों मे कई दुकानदार ऐसे हैं, जिनके पास उर्वरक, बीज व कीटनाशक बेंचने का लाइसेंस ही नहीं है, इसके बावजूद वे ख्ुालेआम इसकी बिक्री कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि कुछ दुकानदारों ने तो बारिश से पहले ही भारी मात्रा मे गुणवत्ताहीन धान का बीज स्टॉक कर लिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र मे नकली खाद-बीज का विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उनका कहना है कि जनपद मे खाद-बीज बेचने वाले पात्र दुकानदारों को निर्धारित दरों पर ही सामग्री बेंचने हेतु कड़ाई पूर्वक निर्देशित किया जाय। जिससे किसानो का शोषण रूक सके।
नगर मे बिकने लगी नकली खाद
Advertisements
Advertisements