नगर मे चल रहा विशेष सफाई अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद उमरिया के प्रशासक संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले के नेतृत्व मे नगरीय क्षेत्र अंतर्गत विशेष स्वच्छता संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानो पर सड़कों, नालियों एवं नुक्कड़ों की सफाई तथा कीटनाशकों के छिड़काव के अलावा जगह-जगह लगे पुराने कटे-फटे बैनर, पोस्टर, स्टिकर आदि हटवाये जा रहे हैं। इसी तारतम्य मे मंगलवार को कटनी रोड एवं सगरा मंदिर रोड मे दूसरी पाली के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की गई। इस कार्यवाही का निरीक्षण कर रहे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि विभागीय अमला स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों मे जुटा हुआ है। उन्होने नगरवासियों ने इस मुहिम मे सहयोग की अपील की है।