नगर भ्रमण कर पुलिस ने जनता को किया जागरूक
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। कोरोना महामारी से सतर्कता तथा कानून और यातायात व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से पुलिस द्वारा गत दिवस फ्रेण्डली अभियान के तहत नगर भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट के निर्देश एवं थाना प्रभारी आरके धारिया के नेतृत्व मे पुलिस ने लोगों को मास्क के अलावा हेलमेट लगाने, तीन सवारी न चलने तथा सड़क पर गाड़ी न खड़ी करने की समझाइश दी। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीओपी डॉ. जितेंद्र सिंह जाट, टीआई आरके धारिया, सउनि राधेश्याम मिश्रा, अनिल सिंह, सूर्यपाल सिंह प्रधान, शैलेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, महेश साहू, कामता सिंह बघेल, महिला आरक्षक मनीषा उइके, अतुल मिश्रा, नरेंद्र मार्को, अनिल पटेल, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, पारस सिंह, राहुल चंद्रवंशी, राजा पटेल, नरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।