नगर पालिका प्रशासन होश में आओ के नारों से गूंजी नगर पालिका

महिलाओं ने ज्ञापन के साथ भेंट की चूड़ी
शहडोल। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी की उदासीनता और निष्क्रियता को लेकर आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने नगर पालिका का घेराव किया। सामाजिक संस्था जन अधिकार संगठन से जुड़ी महिलाएं रघुराज स्कूल के पास से नारेबाजी करते हुए पहले गांधी चौक पहुंची और उसके बाद वहां से नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर उन्होंने वहां विरोध दर्ज कराया। आक्रोशित महिलाएं नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी मुर्दाबाद, नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे मुर्दाबाद, अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है, नगर पालिका प्रशासन होश में आओ और सिंघम नहीं सिंघम जैसा काम चाहिए का नारा लगा रही थी। जन अधिकार संगठन की इन महिलाओं की मांग थी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी आकर उनकी समस्याएं सुने और ज्ञापन ले। जब इन महिलाओं को बताया गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैठक के कारण नहीं आ पाएंगे तब इन महिलाओं ने एस डी एम सोहागपुर से फोन पर चर्चा की। जिसके बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं की बात को गंभीरता से सुनकर उनका ज्ञापन लिया। विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने यह भी कहा है कि यदि 15 दिवस के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उसके बाद नगर पालिका कार्यालय में ताला बंदी, उपवास एवं पुतला दहन किया जाएगा। ज्ञापन देने के बाद महिलाओं ने नायब तहसीलदार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी के लिए चूड़ी भी भेंट की। ज्ञापन के पश्चात महिलाओं ने अपने साथ लाए हुए कचरे को नगर पालिका के गेट पर फेंक दिया और जमकर नारेबाजी की। जन अधिकार संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी द्वारा लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जाती और ना ही लोगों का फोन रिसीव किया जाता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्य नगर पालिका अमित तिवारी के चेंबर में बैठने का समय निर्धारित किया जाए और उनसे कहा जाए कि वे लोगों के फोन को रिसीव करें। ज्ञापन में कहा गया है कि इंद्रा चौक और पांडव नगर की मॉडल रोड को सुधारा जाए और पानी निकलने की व्यवस्था की जाए। जय स्तम्भ से बाणगंगा की मॉडल रोड का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। इंद्रा चौक से बस स्टैंड रोड का चौड़ीकरण और नव निर्माण कराया जाए। ज्ञापन में यह उल्लेख भी किया गया है कि नगर के अंदरूनी वार्ड में बज बजा रही नालियां को साफ करवाए जाए तथा गाजर घास की सफाई की जाए ताकि संक्रामक बीमारी से बच जा सके । दुर्गा मंदिर रोड में सुधार करने और लाइट की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है। आज के इस विरोध प्रदर्शन में जन अधिकार संगठन की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती नीलू पांडे, गीता सिंह परिहार, कृष्णा राय, शाहजहां अली, संध्या द्विवेदी, सुनीता गुप्ता, माया त्रिपाठी, खुर्शीद बानो, रशीदा बानो, निशा तिवारी, कामना बारी, मीरा वर्मा, मानसी, कुसुम तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, सविता सिंह, अनीता पनिका, किरण कचेर, राजा बाई गुप्ता, किरण मोगरे, सरिता, राधा और सरस्वती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *