नगर पालिका ने शिविर लगा कर किया समस्याओं का निराकरण

नगर पालिका ने शिविर लगा कर किया समस्याओं का निराकरण
आपकी सरकार-आपके सांथ कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे नागरिक
बांधवभूमि, उमरिया
शासन के निर्देशानुसार, कलेक्टर व नगर पालिका के प्रशासक संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सीएमओ एसके गढपाले के नेतृत्व मे नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आपकी सरकार-आपके साथ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुनपा अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि गत दिवस शहर के वार्ड क्रमांक 3, 6, 7, 8 और 9 को केंद्र मान कर बहरा मंदिर के पास शिविर आयोजित किया गया। जिसमे नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के सांथ पालिका कर्मचारियों ने वार्डो के प्रत्येक घर मे जाकर लोगों की समस्यायें सुनी और उनका त्वरित निराकरण किया। इस मौके पर विभिन्न मागों व समस्याओं से संबंधित 138 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे से 21 प्रकरणो का मौके पर निराकरण किया गया। शेष को समय सीमा मे निराकृत करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई। आपकी सरकार-आपके साथ अभियान के तहत आगामी 17 दिसंबर को खलेसर स्कूल मैदान, 21 दिसंबर को न्यू ज्वालामुखी दुर्गा पंडाल के पास तथा 24 दिसंबर को रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन के सामने शिविर आयोजित किये जायेंगे। समस्त नागरिकों से शिविरों मे उपस्थित हो कर अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *