कलेक्टर के निर्देश पर हटाई गई गुमटियां, खंबे और जालियां
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले के बिरसिंहपुर पाली मे करीब एक एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आभा त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा अतिक्रामकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिसके परिपालन मे यह कार्यवाही की गई है। सीएमओ के मुताबिक शहर के वार्ड क्रमांक 13 के खसरा नं. 325 रकबा एक एकड सरकारी भूमि बस स्टैण्ड के लिये आरक्षित है। जिसे लोगों ने जाली और खंबों से घेर लिया गया था। कलेक्टर के मार्गदर्शन मे नगर पालिका द्वारा जेसीबी माध्यम से भूमि को मुक्त कराया गया है। सीएमओ श्रीमती त्रिपाठी ने बताया है कि बस स्टैण्ड के लिये आरक्षित जमीन पर रखी गुमटियों को भी हटा दिया गया है। इस जमीन पर मछली की दुकाने भी लगाई जाती थी जिससे अस्पताल आने जाने वाले मरीजो व उनके परिजनो को परेशानी का सामना करना पडता था। अतिक्रमण हटने से स्थानीय निवासियो मे खुशी का महौल है। यह कार्यवाही नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।