नगर पालिका के कर्मचारियों ने किया दो शवों का दाह संस्कार

उमरिया। कोरोना से मरीज की मृत्यु होने पर उनके घरवालों के द्वारा शव को नही लेने की स्थिति मे नगर पालिका प्रशासन उनके शवों का दाह संस्कार कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय के लालपुर स्थित शमशान मे दो शवों कोमल विशनदासानी 45 उमरिया सिन्धी मोहल्ला तथा विजय जमुनी जिला शहडोल उम्र 46 वर्ष का दाह संस्कार कोरोना काल के प्रोटोकाल अनुसार किया गया। ज्ञातव्य हो कि नगर पालिका द्वारा अब तक पांच शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है।

जिले के 33 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
उमरिया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 33 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिन 33 स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उनमें उमरिया, प्रदीप सिंह ट्रेडर्स विकटगंज, थाना कोतवाली उमरिया, पाली वार्ड नंबर 12 ब्लाक आफि स, पाली वार्ड नंबर 14 दफ ाई, पाली वार्ड नंबर 3 रानी मोहल्ला, पाली वार्ड नंबर 11, ई 235 एमपीईबी, एमपीईबी एफ 456, झींका ताल, पाली प्रोजेक्ट 47/ 5, बडागांव, अमहागोयरा, पाली प्रोजेक्ट 46/1 ए टाईप, छांदा कला नौरोजाबाद, वार्ड नंबर 9 नौरोजाबाद, महुरा, उमरिया वार्ड नंबर 18, उमरिया बकेली, कठार, खुठार, वार्ड नंबर 7 ताला, नरवार, बरूहा टोला सिगुडी, गढपुरी, पटपरिहा चौरी, बरबसपुर, बगहिया, वार्ड नंबर 16 बरबसपुर, देवगवां, ब्लाक कालोनी पाली, मंगठार पाली प्रोजेक्ट, एमपीईबी डी / 219 पाली, दमोह उमरिया शामिल है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “नगर पालिका के कर्मचारियों ने किया दो शवों का दाह संस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *