नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु ईवीएम की एफएलसी आज से

तीन दिवस मे करें ईपीडीएस साफ्टवेयर मे डाटा अद्यतन
उमरिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु कार्यालय मे पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों का डाटा ईपीडीएस साफ्टवेयर पर अद्यतन किया जाना है। जिस पर उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि तीन दिवस के भीतर ईपीडीएस साफ्टवेयर मे डाटा अद्यतन करते हुए कार्यालय मे जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु ईवीएम की एफएलसी आज से
उमरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी आज 19 मई से प्रात: 10.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय उमरिया मे प्रारंभ की जायेगी। उन्होने ने विभिन्न राजनैतिक दलों से ईव्हीएम एफएलसी के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

जिले मे 164404 क्विंटल गेहूं की खरीदी
उमरिया। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले मे गेहंू खरीदी हेतू 36 केंद्र बनाए गए है, जिसके माध्यम से 5203 किसानों से अब तक 164404 क्विटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीदी का कार्य 31 मई तक किया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 20 जून तक
उमरिया। जिले मे खेल गतिविधियों को बढानें तथा खिलाडिय़ो को खेल की बारीकियो से अवगत कराने हेतु खेल एवं युवा कल्याण के माध्यम से 20 मई से 20 जून तक ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय मे गांधी स्टेडियम मे तथा जनपद मुख्यालयो मे किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर मे अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकते है। प्रशिक्षण प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक तथा सायं 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किये जायेेगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खिलाडिय़ो से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लें तथा उमरिया जिले का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले मे प्रचलित खेलो के अनुसार चयनित किये गये है। जिला मुख्यालय मे हॉकी, बालीबाल, क्रिकेट तथा हैण्डबाल का प्रशिक्षण तथा जनपद पंचायत पाली मे फुटबाल एवं बास्केट बाल का प्रशिक्षण, मानपुर मे कब्बडी एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला क्रिकेट एसोसियेसन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने एसोसियेसन तथा व्यापारी संघ के माध्यम से हर संभव सहयोग दिलाने की बात कहीं। बालीबाल एसोसियेसन के अध्यक्ष सतोंष सिंह ने संविधायें उपलब्ध कराने की बात कहीं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हार्डिया ने कार्यक्रम के विस्तार से जानकारी दी। बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, डीपीसी सुमिता दत्ता, सीएमओ एसके गढपाले, रविन तिवारी, इलायत उल्ला खान, प्रमोद विश्वकर्मा, संजय सिंह, शनि बंजारे, राहुल विश्वकर्मा, लक्ष्मी रजक, नेहा विश्वकर्मा, भागवत पटेल, कृष्णा झारिया, मुकेश झारिया, आकाश वर्मा उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *