नगरीय चुनाव के लिये तैयार रहें भाजपाई

नगरीय चुनाव के लिये तैयार रहें भाजपाई
पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी ने ली बैठक, दिये कार्यकर्ताओं को निर्देश
उमरिया। आगामी नगरीय चुनाव को देखते हुए भाजपा द्वारा एक आवश्यक बैठक संभागीय संगठन प्रभारी व जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जय सिंह मरावी ने कहा कि जिले की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों मे भाजपा को जीत दिलाने सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कायकर्ताओं से मतदाता सूची मे सही लोगों के नाम जुड़वाने और गलत नाम कटवाने का कार्य गंभीरता से कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने समस्त मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्रों मे चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों को सूचीबद्ध कर उनका सम्मेलन आयोजित करने को कहा है। बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह ने पार्टीजनो से नई ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करने संबंधी मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, अरविंद बंसल, मनीष सिंह, हरीश विश्वकर्मा, शंभू खट्टर, रामनारायण पयासी, धनुषधारी सिंह, राजेंद्र कोल, नागेंद्र पटेल, पंकज तिवारी, संतोष सिंह बघेल, राजेश सिंह पवार, योगेश द्विवेदी, अशोक तिवारी, अरविंद चतुर्वेदी, मौजी लाल चौधरी, अरुण चतुर्वेदी, डॉ. राजेश मिश्रा, रानी शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक छतवानी, सुमित गौतम, सुमित गौतम, ज्ञानेंद्र सिंह, नीरज चंदानी, आशीष राय सहित बड़ी संख्या मे भाजपाई सम्मिलित हुए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *