बांधवभूमि, उमरिया
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंकज नयन तिवारी की उपस्थिति मे नगरपरिषद नौरोजाबाद के सभागार में बीएलओं की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्य शाला मे मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं विशेष पुनरीक्षण कार्य मे प्राप्त विसंगतियों, बीएलओ द्वारा संधारित बीएलओ रजिस्टर की अपूर्ण प्रविष्टि, आयोग के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी, 80 प्लस, वीआईपी वोटर्स की मतदाता सूची मे प्रविष्टि न किए जाने, भाग के किसी क्लस्टर मे निवासरत कई मतदाता या मतदाता समूह का नाम नहीं जोड़े जाने या विस्थापित मृत मतदाता का नाम विलोपित न किए जाने, अपूर्ण फॉर्म के कार्य की पूर्ति न किए जाने की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश बीएलओं को दिए गए। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद, सभी बीएलओ, सुपरवाइजर्स, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी नौरोजाबाद, हल्का पटवारी महुरा (विंध्या कॉलोनी) उपस्थित थे।
नगरपरिषद नौरोजाबाद मे बीएलओ की कार्यशाला संपन्न
Advertisements
Advertisements