अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ. हर्षवर्धन को हटाने और मनसुख मंडाविया को जिम्मेदारी सौंपने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी। उन्होंने चेंज हैशटैग से ट्वीट किया, इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की और कमी नहीं होगी। राहुल गांधी पहले भी टीकाकरण अभियान और वैक्सीन उपलब्ध न होने पर मोदी सरकार से अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नए स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। नए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया साल 2012 और साल 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। मंडाविया इसके पहले बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री रह चुके हैं।वहां 2016 में राज्य मंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हुए थे। कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा था कि जुलाई आ गया.. वैक्सीन नहीं आई। राहुल गांधी पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार को घेरते आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि देश के हर नागरिक को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगाई जाए, जिससे आने वाले कोरोना संकट से लोगों को बचाया जा सके।
नए स्वास्थ्य मंत्री को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष
Advertisements
Advertisements