नए साल का जश्न मना कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, इंदौर
साल के पहले दिन एक सड़क हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवाना पड़ी। वह दोस्तों के साथ रात को एक रेस्त्रां में खाना खाकर घर लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक डिवाईडर से टकरा गई। सिर पर लगी गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। हादसा रविवार रात को चोइथराम क्षेत्र में हुआ। निजी बैंक में काम करने वाले युवक नमन पिता महेंद्र राजपूत अपने दो दोस्तों के साथ गया था। रात को करीब साढ़े 12 बजे उसकी बाइक असंतुलित होकर सड़क के डिवाईडर से टकरा गई। दोस्त ने दूसरे लोगों की मदद से उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को हादसे का पता चला तो वह खंडवा से इंदौर पहुंचे।
परिवार का इकलौता था नमन
नमन पिछले साल पढ़ाई के लिए इंदौर आया था। उसकी एक निजी बैंक में जाॅब भी लग गई थी। नमन का परिवार खंडवा में रहता है। नमन की तीन बहनें है। वह इकलौता भाई था। वह अनूप नगर में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रहता था। हादसे में मृत घोषित किए जाने के बाद पिता ने संस्था मुस्कान से संपर्क किया। उन्होंने आंखे व त्वचा दान करने की इच्छा जताई, ताकि नमन की आंखों से किसी की दुनिया रोशन हो सके। अंत्येष्टी के पहले नमन की आंखे व त्वचा डोनेट की गई।