राहुल गांधी ने अजमेर के रूपनगढ़ मे साधा पीएम पर निशाना
रूपनगढ़-अजमेर। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने सबसे पहले अजमेर के किशनगढ़ स्थित तेजाजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों से किसान, रेहड़ी वाले और छोटे व्यापारी सब बर्बाद हो जाएंगे। यहां भी राहुल ने कमोबेश वही बातें कहीं, जो एक दिन पहले पीलीबंगा और पदमपुर की सभाओं में कही थीं। मकराना में राहुल ने कहा, ‘मैं 2004 से लोकसभा में हूं। मैंने देखा है कि जब भी कोई शहीद होता है तो पूरी संसद दो मिनट मौन रखती है। किसान आंदोलन में हमारे 200 किसान शहीद हुए मगर संसद में दो मिनट के मौन के लिए सांसद खड़े नहीं हुए। मैंने कहा, ठीक है ऐसा नहीं हुआ तो मैं अपने भाषण के बाद अकेले शांत खड़ा हो जाऊंगा, और जो भी मेरे साथ खड़ा होना चाहता है खड़ा हो जाए। ‘मैं देश के किसानों को कहना चाहता हूं कि किसानों के लिए न कोई मंत्री या भाजपा का एमपी खड़ा हुआ। दुनिया के सामने इन लोगों ने किसान का अपमान किया। क्या मैंने गलती की? यदि गलती की तो मैं फिर से करूंगा। कर लो जो करना है। मैं करता रहूंगा ऐसी गलती। रूपनगढ़ रैली के लिए खासतौर पर ट्रॉलीनुमा मंच बनाया गया था। पीलीबंगा में मंच पर खाट, जबकि पदमपुर में मुड्ढे लगाए गए थे। इसके बाद राहुल ने नागौर के मकराना में भी रैली को संबोधित किया। मकराना में राहुल गांधी ने 19 मिनट तक भाषण दिया। यहां राहुल ने कहा, ‘कोरोना के समय लोगों ने रेल और बस का टिकट मांगा। मोदी जी ने कहा- नहीं, मैं एक रुपया नहीं दूंगा। उसी समय मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों का 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया।’
तीनों कानून सब बर्बाद कर देंगे
मैं तीन नए कृषि कानूनों के बारे में बात करने के लिए आया हूं। इन कानूनों के पीछे लक्ष्य क्या है? पहला कानून कहता है कि हिंदुस्तान के किसी भी कोने में बड़े से बड़े उद्योगपति जितनी भी फल, सब्जी खरीदना चाहते हैं, वे खरीद सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो मंडी का क्या मतलब रह जाएगा? पहले कानून का मकसद मंडी की हत्या करना है। दूसरा कानून कहता है कि देश के उद्योगपति जिनता भी फल, सब्जी और अनाज स्टोरेज में रखना चाहते हैं, वे रख सकते हैं। तीसरा कानून कहता है कि अगर कोई भी किसान हिंदुस्तान के उद्योगपतियों के पास जाकर सही दाम मांगेगा तो वह अदालत में नहीं जा पाएगा। नए कानून से सिर्फ किसानों को नुकसान नहीं होगा। रेहड़ी वाले, पटरी वाले, छोटे व्यापारी सब बर्बाद हो जाएंगे।
देश का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि का
हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बिजनेस कृषि का है। अगर आप सोचते हैं कि गाड़ी बनाने या हवाई जहाज उतारने का बिजनेस सबसे बड़ा है तो आप गलत हैं। कृषि दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस है। यह किसी एक व्यक्ति का नहीं है। नरेंद्र मोदी चाहते हैं, हिंदुस्तान के 40% लोगों का बिजनेस दो लोगों के हाथ में चला जाए। हिंदुस्तान का किसान कह रहा है कि हम मर जाएंगे। यह नहीं होने देंगे। यह मत सोचिए कि किसान अकेला है। उसके पीछे मजदूर और छोटे व्यापारी खड़े हैं।
किसानों के घर डाका डाल रहे मोदी
मोदी जी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं। किस चीज की बात करना चाहते हैं। आप कानून वापस लीजिए। देश का सभी किसान आपसे बात करेगा। आप किसानों के घर डाका डाल रहे हैं। उसका हक छीनने की कोशिश कर रहे हैं और पूरा अधिकार ‘हम दो हमारे दो’ को दिया जा रहा है।
एक-एक ट्रैक्टर की जांच हुई
विशेष सुरक्षा को देखते हुए यहां सुरक्षा अधिकारियों ने एक-एक ट्रैक्टर की जांच की। पूरे इलाके में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ा। शुक्रवार को दोनों जगहों पर किसान महापंचायत में राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने दो बातों पर पूरी तरह फोकस किया। पहला तीन कृषि बिल और दूसरा भारत की सीमा में चीन का प्रवेश। दोनों ही मुद्दे दो दिन पहले वे लोकसभा में, उसके बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में और फिर राजस्थान की दोनों सभाओं में उठा चुके हैं।