लोगों को नहीं मिल रहा पानी, हो रही परेशानी
उमरिया। उमरिया नगर मे 16 करोड़ रूपये खर्च करके जल परियाजना तैयार की गई है लेकिन यह सुविधा की जगह लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। नगर मे बिछाई गई यह पाईप लाइन जगह-जगह से लीक हो रही है और रास्तों मे पानी बेकार बह रहा है। जबकि लोगों के घरों तक पानी पहुंच ही नहीं पा रहा है। पहले ही टेस्टिंग मे डैम का पूरा पानी बेकार बहाया जा चुका है और भरी गर्मी मे भी पाईप से पानी बह रहा है। उमरिया मे किए गए पाईप बिछाने के काम को देखकर लगता नहीं है कि इसे तकनीकी जानकार लोगों ने कराया है। वार्ड नंबर 24 मे लोगों के सामने पानी की ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है। यहां के लोगों का कहना है कि उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। पाइप लाइन मे कनेक्शन जोड़कर पानी की सप्लाई का जो सपना नागरिकों को दिखाया गया था वह अब टूट चुका है। पूरे नगर मे फैली पाइप लाइन अब लोगों को रुला रही है। 16 करोड़ रुपए खर्च कर बनाई गई योजना अब फेल होती नजर आ रही हैं। बूंद-बंूद पानी के लिए लोग परेशान हैं। 24 वार्ड मे पीने के पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है।
नई पाईप लाइन से हो रहा जगह-जगह पानी का रिसाव
Advertisements
Advertisements