ध्वजारोहण कर बांचा मुख्यमंत्री का संदेश

ध्वजारोहण कर बांचा मुख्यमंत्री का संदेश
स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने ली परेड की सलामी, जिले भर मे लहराया तिरंगा
उमरिया। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मे प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। परेड निरीक्षण मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, परेड कमाण्डर एसडीओपी भारती जाट तथा सहायक कमाण्डर लता मेश्राम मौजूद रहे। इस अवसर पर एसएएफ, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण शाला तथा होमगार्ड के जवानों द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया। मुख्य समारोह मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष करकेली कुसुम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे, एसडीओपी पुलिस जितेंद्र जाट, दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, दीपक छत्तवानी, नीरज चंदानी, सुजीत भदौरिया, विनय मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित रहेें। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रथम स्थान पर रहा एसएएफ
अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित परेड मे एसएफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जिला पुलिस बल द्वितीय तथा पुलिस प्रशिक्षण शाला तृतीय स्थान पर रहे।
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लाडिया, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, डीपीसी सुमिता दत्ता, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा, एपीसी सुशील मिश्रा सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “ध्वजारोहण कर बांचा मुख्यमंत्री का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *