धौरखोह मे श्रीराम कथा का आयोजन

चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धौरखोह स्थित सिद्धपीठ बजरंग धाम मे श्रीराम कथा का शुभारंभ गत 21 मार्च को हुआ। यह आयोजन आगामी 29 मार्च तक चलेगा। समापन 30 मार्च को हवन, पूजन और भण्डारे के सांथ होगा। बजरंगधाम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया है कि भगवान श्रीराम की कथाओं का प्रवचन हनुमत कुंज आश्रम शिवपुरी छपड़ौर से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य श्रीश्री 108 श्री सख्य संप्रदायाचार्य जगतगुरू स्वामी श्री सियारामशरण जी महराज द्वारा किया जा रहा है। भगवत प्रसंग पर चर्चा प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से सायं 6.30 तक की जाती है। जिसका श्रवण करने बड़ी संख्या मे क्षेत्र के श्रद्धालुगण पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति ने जिले के समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से इस आयोजन का पुण्यलाभ लेने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *