धोखाधड़ी करने वाले आरोपी भेजे गए जेल

बांधवभूमि, शहडोल। जमीन का सौदा कर पैसा ले लेने और उसके बाद जमीन नहीं देने वाले जालसाजों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी कॉलेज का अतिथि प्रोफेसर है तो दूसरा वकील। सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोहागपुर निवासी निलेश रजक की रिपोर्ट पर छह लोगों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया और दो आरोपीतो जिसमें ब्रह्मानंद शुक्ला एवं राजेश द्विवेदी निवासी दोनों सोहागपुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी ने ये भी बताया कि 1 माह पहले निलेश रजक ने पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत की थी कि ब्रह्मानंद शुक्ला और राजेश द्विवेदी ने अपने छह साथियों के साथ कंचनपुर में जमीन का सौदा किया जमीन के बदले 15 लाख रुपए एडवांस ले लिया और बाद में जमीन देने से मना कर दिया साथ एडवांस लिए 15 लाख रुपए की राशि नहीं दे रहे थे पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के नेतृत्व में सोहगपुर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर आरोपीतो के विरुद्ध धारा 420, 417, 65, 68 और120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ब्रह्मानंद शुक्ला जीडीसी कॉलेज में अतिथि विद्वान प्रोफेसर के पद पर कई वर्षों पड़ा रहे है। राजेश दुबेदी वकील हैं इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *