धू-धू कर जल रहा बांधवगढ़ का जंगल
लखनौटी, कुदरी के बाद चंसुरा बीट मे पहुंचा दावानल, खतरे मे दुर्लभ वन्यजीव
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर क्षेत्र अंतर्गत चंसुरा बीट मे भीषण आग से वन एवं वन्यजीवों को भारी नुकसान होने की खबर है। आग इतनी भयंकर है कि पूरा जंगल बिजली की झालर मे तब्दील हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग बुझने की बजाय और बढ़ती ही जा रही है। बताया जाता है कि विगत दिनो से एक बार फिर पार्क मे आगजनी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते रविवार को उद्यान के पनपथा कोर के कुदरी बीट मे आग लग गई थी। जबकि इससे पहले लखनौटी का जंगल आग की चपेट मे आ चुका है। नेशनल पार्क जैसे अति संवेदनशील स्थान पर हो रही इस तरह की घटनाओं से पर्यावरण और वन्यजीव प्रेमी चिंतित हैं। उनका मानना है कि ये घटनायें पार्क के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है। इस संबंध मे समय रहते विशेष कदम उठाने जरूरी हैं।
धू-धू कर जल रहा बांधवगढ़ का जंगल
Advertisements
Advertisements