धूम धाम से निकली भोले बाबा की बारात
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित प्राचीन मां शारदा देवी मंदिर से गत दिवस भूतभावन भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई। ढोल-नगाड़े के सांथ निकली बारात देवगंवा खुर्द का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर मे आकर संपन्न हुई। इस मौके पर जूना अखाड़ा परिषद के महंत श्री श्री 1008 श्री बच्चू महराज जी तथा मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक, प्रधान पुजारी जी की उपस्थिति मे आचार्य श्री आनन्द कुमार पाठक द्वारा विधि विधानपूर्वक शंकर-पार्वती, प्रथम पूज्य गणेश, कार्तिकेय जी व हनुमान जी की प्रतिमाओं कीे प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व मंदिर परिसर मे चल रहे अखण्ड रामायण के समापन पर पूर्णाहुति दी गई। कार्यक्रम मे मां शारदा सेवा समिति के सदस्य महेंद्र पटेल, राजेश अग्रवाल, विनोद सिंह राजपूत, रामनरेश महोबिया, सुरेंद्र मिश्रा, पप्पू शुक्ला, पुहुप सिंह राजपूत, विजय गौतम, अनिल मिश्रा, विजय चौरसिया आदि श्रद्धालुजन उपस्थित थे।