धूमधाम से मनायें दोनो महापर्व:कलेक्टर

धूमधाम से मनायें दोनो महापर्व:कलेक्टर

जिले मे वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने की कवायद मे जुटा प्रशासन, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
रोजी-रोटी कमाने तथा अन्य कारणो से जिले के बाहर गये सभी मतदाताओं को वोटिंग के पूर्व वापस लाकर उनसे मतदान कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा। ऐसे सभी नागरिकों के नाम, पते और मोबाईल नंबर जिला प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। जिनके जरिये उनसे संपर्क साधा जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले मे संचालित गतिविधियों के बारे मे बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को अनिवार्य रूप से वोट डालने के लिये प्रेरित कर रहा है, जिसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। विशेष कर ग्रामीण अंचलों के नागरिक अब स्व स्फूर्त हो कर इस कार्य मे सहयोग करने की बात कहने लगे हैं। कलेक्टर ने नागरिकों को दीपावली तथा लोकतंत्र पर्व की बधाई देते हुए नागरिकों से उत्साहपूर्व मां लक्ष्मी का पूजन और मतदान कर दोनो महापर्व धूमधाम से मनाने की अपील की है।

बाहर हैं 10401 मतदाता
कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि जिले से बाहर गये मतदाताओं की तादाद 11401 है। इनमे से अधिकांश दीपावली त्यौहार पर वापस आ जायेंगे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदान का प्रतिशत बेहतर करने की कोशिशें जारी हैं। जिले मे ट्रेक्टर, बाईक, सायकल, पैदल रैलियों के अलावा, गीत, संगीत, व्याख्यान आदि के माध्यम से लोगों को वोटिग के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जिन मतदान केन्द्रों मे गत चुनाव मे 90 प्रतिशत मतदान हुआ था, ऐसे 10 बूथों को चिन्हित कर इस बार वहां शत-प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है।

असम से पहुंची सुरक्षा बटालियन
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि जिले मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्व निर्वाचन तथां मतगणना संपन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा बलों की 6 बटालियन पहुंच गई हैं। इनमे 1 सीमा सशस्त्र बल तथा 5 असम सीएपीएफ की हैं। एसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने जांच अभियान तथा अपराधियों और असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाहियां जारी रहेंगी। नगद राशि के संबंध मे उन्होने बताया कि 50 हजार रूपये से अधिक राशि अपने पास रखने वालों को इस संबंध मे समाधानकारक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

बुजुर्गो को घर पर मतदान की सुविधा

इस बीच पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर एक तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जिसमे पुलिस कर्मी एक वृद्ध महिला गोद मे उठा कर वोटिंग कराने ले जा रहा है। दरअसल जिले मे 80 वर्ष आयु पूरी कर चुके और पोलिंग बूथ तक आने अक्षम बुजुर्गो को घर पर ही वोटिंग की पहल शुरू की गई है। कलेक्टर बुद्धुेश कुमार वैद्य ने बताया कि ऐसे उम्रदराज अथवा दिव्यांग मतदाता, जिन्होने इस सुविधा हेतु आवेदन किया है, उनके घर जाकर वोटिंग कराने का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिले के मानपुर मे 2749 तथा बांधवगढ़ मे 2662 मिला कर 80 प्लस के कुल 5411 मतदाता हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *