धूमधाम से मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती

पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने डगडौआ मे पूजन कर किया जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ
उमरिया। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जिले मे उत्साह के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर पूर्व सांसद तथा जनजातीय मंत्री ज्ञान सिंह द्वारा ग्राम डगडौआ स्थित बिरसा मुण्डा परिसर मे कन्या पूजन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अध्यक्ष जनपद करकेली कुसुम सिंह, एस डीएम पाली नेहा सोनी, तहसीलदार राजेश रावत, नगर निरीक्षक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक और क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम मे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, एवं नत्थूलाल कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण किया। शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती पर विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा आदिवासी कला पर अधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई वहीं कलाकारों ने शैला नृत्य प्रस्तुत किया गयां । इसके सांथ ही परिसर के दानदाता का सम्मान किया गया। समारोह मे अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी जीएस टेकाम, सीईओ जनपद करकेली केके रैकवार, सरपंच हीरा बाई, मनीष सिसोदिया, संग्राम सिंह, राजेश पवार, योगेश द्विवेदी, राममिलन द्विवेदी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, कैलाश सिंह, मदन सोनी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *