बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। चैत्र नवरात्र पर उचेहरा मे बिराजी मां ज्वाला के दरबार से शनिवार को विशाल जवारा जुलूस निकाला गया। इससे पूर्व प्रांगण मे कन्या भोज और विशाल भंडारा आयोजित किया गया। तत्पश्चात माता महाकाली की पूजा-अर्चना के बाद चल समारोह परिसर से रवाना हुआ। जुलूस मे आगे-आगे ढोल-ताशों की धुन पर नृत्य करती कालिका, उसके पीछे हजारों जवारा कलश और श्रद्धालुओं का समूंह चल रहा था। घोरछत नदी मे जवारा कलशों का विसर्जन किया गया। रात्रि मे मां ज्वाला धाम मे मां शारदा देवी ग्रुप जबलपुर के प्रसिद्ध गायक बाली ठाकरे, रिजा खान व उनकी टीम द्वारा जगराते की तैयारी की जा रही है, जिसमे भक्तों का आना शुरू हो गया है। जवारा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एडिशनल एसपी, थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद था।
धूमधाम से निकले मां ज्वाला के जवारे
Advertisements
Advertisements