धाराशाई हुआ भ्रष्टाचार का सत्संग
घटिया निर्माण के चलते 15 दिन मे गिरा स्ट्रक्चर, लगी लाखों की चपत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र मे भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे निर्माण कार्यो के चलते जहां एक ओर शासन को करोड़ों की चपत लग रही है, वहीं इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। जनपदों मे बैठे अफसरों की शह पर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव किस निडरता के सांथ धांधली को अंजाम दे रहे हैं, इसका एक उदाहरण ग्राम पंचायत महरोई मे देखने को मिला है, जहां निर्माणाधीन सत्संग भवन का ढांचा महज 15 दिनो मे ही जमींदोज हो गया। बताया गया है कि इस निर्माण मे नाम मात्र का सीमेंट लगाया गया था जिससे यह अपना वजन भी नहीं सह सका।
हर जगह घोटाला
घोटालों का खेल केवल यहां तक सीमित नहीं है। पीएम आवास से लेकर मनेरगा तक मे बड़े पैमाने पर गडबडियों की शिकायतें सामने आ रही हैं और जिम्मेदार अपना हिस्सा लेकर इसे मौन स्वीकृति दिये हुए हैं। केवल महरोई ही नहीं मानपुर जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों मे सरंपच, सचिव की मनमानी चरम पर है जिसके कारण विकास रुका हुआ है। इसी के चलते क्षेत्र के हितग्राहियों को अपने छोटे-मोटे कामों के लिये भटकना पड़ रहा है।
मिली मनमानी की छूट
पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने और चुनाव न होने के कारण सरपंच और सचिवों को जैसे मनमानी की छूट मिल गई है। गावों मे अब केवल वही कार्य कराये जा रहे हैं, जिनमे मोटी कमाई की गुंजाईश है। माल समेटने के चक्कर मे कई अनुपयोगी निर्माण करा कर बंदरबांट की जा रही है। जबकि अनेक निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं। शासन के निर्देशो की नाफरमानी कर मनरेगा के तहत अधिकांश कार्य मशीनों से करवा कर फर्जी मस्टरों के जरिये लाखों रुपये के गबन की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। इन सभी मामलों मे वरिष्ठ अधिकारियों की चुप्पी कई प्रश्न खड़े कर रही है।
fawdivo 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=ofhbytjkd.Saroj-Pandey-Mms-Video-adebal