धान उपार्जन मे किसानो को न हो परेशानी:कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस मानपुर जनपद अंतर्गत मानपुर कठार, सिगुड़ी, परासी आदि उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर उपार्जन व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर बताया गया कि मानपुर मे 12 किसानों से 849 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। जबकि 95 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई जा चुकी है। उपार्जन स्थलो पर बारदाने पर्याप्त मात्रा मे पाये गये। केंद्र में चार की जगह दो तौल कंाटे पाये जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा तौल कांटे की व्यवस्था करानें के निर्देश दिये। वहीं परासी में बारदाने की गुणवत्ता अच्छी नही पाई गई। सिगुड़ी मे कलेक्टर ने मास्चर मशीन से धान की गुणवत्ता का परीक्षण कराया। कलेक्टर ने संबंधित प्रभारियों को उपार्जन केन्द्रों मे किसानों के लिए बैठक और पेयजल की व्यवस्था, उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने तथा उपार्जन के पश्चात धान परिवहन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी केन्द्रों पर धान की गुणवत्ता परखने के लिए स्टॉफ नियुक्त रहे तथा जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराया गया है उनके उपार्जन केंद्र मे आने के पश्चात उपार्जन कार्य अनिवार्य रूप से करा लिया जाय। कोई भी किसान निराश होकर न लौटे, इसका ध्यान रखा जाय।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 10 दिसंबर को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता मे राजस्व अधिकारियों की बैठक 10 दिसंबर को प्रात:11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधित अधिकारियों से उपस्थिति होने की अपेक्षा की गई है।
औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन 25 से
बांधवभूमि, उमरिया
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र बड़वार तहसील चंदिया मे उपलब्ध औद्योगिक भू खण्डो के आवंटन की प्रक्रिया 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी। जिन उद्यमियों को क्षेत्र बड़वार मे उद्यम स्थापित करने हेतु भू खण्ड की आवश्यकता हो, वे अपने आवेदन विभागीय वेबसाईट एमपीएमएसएमई गर्वरमेंट इन पर ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। औद्योगिक भू खण्डो का आवंटन प्रथम आओ-प्रथम पाओ के तहत सिर्फ इलेक्ट्रानिक पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक कल
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक आज 9 दिसंबर को कलेक्टर सभागार मे शाम 4.30 बजे से आयोजित की जायेगी। बैठक मे बैंको की साख जमा, सीडी रेशिओ, एनआरएलएम, एनयूएलएम योजनाओं की प्रगति, पीएम एवं सीएम स्ट्रीट वेन्डर की प्रगति, पीएमईजीपी की प्रगति, मुख्यमंत्री उध्यम क्रान्ति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मे प्रगति, मुद्रा ऋ ण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा, सीएम हेल्पलाइन शिकायत एवं जनसुनवाई शिकायत के निराकरण, एसबीआई आरसेटी सहित आदिवासी वित्त विकास विभाग के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।