धवल भट्ट के निधन पर संवेदना
उमरिया। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक एवं समाजसेवी धवल भट्ट का विगत दिनो आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना से जिले मे शोक व्याप्त है। उनके निधन पर राकेश प्रताप सिंह, धु्रव सिंह, चंद्रप्रताप तिवारी, राजेश सिंह गुड्डू, सहर्ष अग्रवाल, राजकुमार पाण्डेय, अंशु मिश्रा, सोना सिंह नेगी, राबिन अग्रवाल, सुशील राय, साजिद अली, राहुल अग्निहोत्री, जिमी सक्सेना, अमित अग्रवाल, अजय सिंह गुरू, ओमकार मिश्रा, दिलीप आहूजा आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मशांति एवं परिजनो को यह दारूण दुख सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।